प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय इंटर छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार सुबह जब मां उसे जगाने गईं तो कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो बेटा फंदे से लटका मिला। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।मृतक छात्र की पहचान यश यादव के रूप में हुई है। वह शांतिपुरम के एक स्कूल में इंटर में पढ़ता था। पिता प्रतापगढ़ में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। परिवार 8 साल से थरवई इलाके में रह रहा है।घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला,
लेकिन पुलिस को उसके मोबाइल में एक लड़की से चैटिंग के साक्ष्य मिले हैं। आशंका है कि किसी निजी तनाव या रिश्ते की वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया।पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और परिजनों की सहमति से शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है।